रोहतक लोक सभा क्षेत्र में सांसद अरविन्द शर्मा द्वारा किये गये कार्यों की सूची

Roads

  • NH 152-D अंबाला से नारनौल (महम- कलानौर- झज्जर कनेक्टिविटी आम जनता के लिए समर्पित) निर्माण ।
  • NH 334-B झज्जर से मेरठ 4 लेन का निर्माण व झज्जर से लोहारू 2 लेन का निर्माण (झज्जर- संपला- खरखोदा-सोनीपत) ।
  • NH दिल्ली- कटड़ा एक्सप्रेस वाया जसौर खेड़ी- रोहतक का कार्य प्रगतिशील व दिल्ली एअरपोर्ट जाने के लिए द्वारका से बहादुरगढ़ की Connectivity का कार्य जारी हैं ।
  • कुंडली मानेसर KMP का निर्माण कार्य पूरा हुआ जिसमे झज्जर एवं बहादुरगढ़ की आम जनता को सबसे ज्यादा फायदा हुआ हैं ।
  • धनकोट से बादली वाया बाढ़सा हाईवे 4 लेन का निर्माण कार्य पूर्ण ।
  • बादली बाईपास 4 लेन का निर्माण कार्य पूर्ण ।
  • रोहतक में JNL पर आम जनहित के लिए Walking Track का निर्माण ।
  • प्रधानमन्त्री ग्राम सडक योजना के तहत रोहतक लोक सभा क्षेत्र में लगभग 30 सडकों का निर्माण एवं विस्तारिकरण ।
  • झज्जर से कोसली रोड का पुनर्निर्माण एवं विस्तारिकर्ण के लिए लगभग 45 करोड़ रूपये की मंजूरी, कार्य प्रगति पर है ।

Railway

  • रोहतक लोक सभा क्षेत्र में रेलवे परियोजनों के लिए माननीय प्रधान मंत्री जी ने लगभग 270 करोड़ रूपये के रेलवे रोड ओवर ब्रिज एवं रेलवे अंडर पास के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार के सहयोग से अनुधान राशि प्रदान की हैं।
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रोहतक रेलवे स्टेशन के लिए 29 करोड़ की मंजूरी एवं कार्य शुरू।
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए 25 करोड़ रूपये की मंजूरी एवं कार्य शुरू।
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोसली रेलवे स्टेशन के लिए 16.80 करोड़ रुए की मंजूरी एवं कार्य शुरू।
  • डोभ भाली (रोहतक) से हांसी वाया महम नई रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण होकर नई स्पेशल रेल सेवा क्षेत्र की जनता को समर्पित (लागत लगभग ₹ 890 करोड़)।
  • भिवानी -डोभ – भाली (रोहतक) रेलवे लाइन की दोहरीकरण की मंजूरी।
  • रोहतक-महम-हांसी सेक्शन पर ट्रेन सर्विस एवं आने जाने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया।
  • 1225 करोड़ फरुक नगर से झज्जर वाया दादरी नई रेलवे लाइन की स्वीकृति/मंजूरी।
  • हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (सोनीपत से पलवल) वाया झज्जर – बादली बहादुरगढ़ की मंजूरी स्वीकृत लगभग 5600 करोड़ रूपये की धन राशी आवंटित ।
  • रोहतक संसदीय क्षेत्र में (रोहतक-झज्जर-कोसली (रेवाड़ी)) में लगभग 14 रेल गाड़ियों का ठहराव करवाया।
  • बहादुरगढ़ से आसोदा टोडराण तक मेट्रो रेल के विस्तारीकरण की मंजूरी।
  • एलिवेटेड रेलवे ट्रैक रोहतक का निर्माण।

रोहतक लोकसभा में रेलवे के अन्य मुख्य बिंदु –

  • केएमपी हाईवे के साथ साथ जसौर खेड़ी से देवारखाना तक ऑर्बिटल रेल कॉरीडोर का सबसे बड़ा हिस्सा रोहतक लोकसभा में ही है।
  • साउथ हरियाणा इकोनोमिक रेल कॉरीडोर (फर्रुखनगर से लोहारू वाया झज्जर और चरखी दादरी का सर्वे का कार्य इस समय प्रगति पर है।
  • हमारी कोशिश रहेगी कि बेरी को भी हम किसी ना किसी तरीके से रेलवे लाइन से जोड़े।

नई रेल सेवाएं और इनका विस्तार –

  • श्री राम लल्ला के दर्शन के लिए मालदा टाउन से भटिंडा वाया रोहतक और अयोध्या धाम फरक्का एक्सप्रेस चलवाई एवं अयोध्या दर्शनों हेतु साथ की साथ एक अन्य स्पेशल ट्रेन भी चलवाई।
  • रोहतक से रेवाड़ी खाटू श्याम जी स्पेशल एक्सप्रेस लगातार 6 महीने ट्रायल बेसिस पर चलवाई और भविष्य में समय प्रवर्तित करवा कर इस स्पेशल ट्रेन को परमानेंट चलवाने के लिए प्रियाश जारी।
  • तिलक ब्रिज से रोहतक ट्रेन का विस्तार भिवानी तक।
  • हिसार से नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया रोहतक।
  • सिरसा से तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस वाया कोसली।
  • रोहतक से रेवाड़ी एक्स्प्रेस स्पेशल वाया झज्जर।
  • फिरोजपुर से अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस वाया रोहतक।
  • भिवानी से कालका एकता एक्सप्रेस वाया रोहतक।
  • जींद से जयपुर खाटू श्याम जी मेला स्पेशल एक्सप्रेस वाया रोहतक और झज्जर।
  • अंबाला से जोधपुर खाटू श्याम जी मेला स्पेशल एक्सप्रेस वाया रोहतक और झज्जर।
  • दिल्ली से भटिंडा एक्सप्रेस वाया रोहतक।
  • दिल्ली से रोहतक मेमू ट्रेन का विस्तार जींद तका
  • नई दिल्ली से रोहतक मेमू का विस्तार जींद तक।
  • श्री गंगानगर से दिल्ली एक्स्प्रेस वाया कोसली।
  • भिवानी से डेहर का बालाजी एक्सप्रेस वाया कोसली।
  • भिवानी से बांद्रा साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया कोसली।
  • भिवानी से इंदौर एक्सप्रेस एक्सप्रेस वाया कोसली।
  • भिवानी से कानपुर वाया रोहतक कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज तक।

ट्रेनों के ठहराव

  • गोरखधाम एक्सप्रेस का कालानौर पर।
  • जयपुर भटिंडा का कोसली पर।
  • कटरा से अहमदाबाद एक्सप्रेस का कोसली पर ।
  • भटिंडा एक्सप्रेस का बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव ।

Health Sector:

  • देवरखाना, झज्जर में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुष भवन का निर्माण ।
  • CRIYN झज्जर एक 200 बिस्तरों वाला अनुसंधान अस्पताल है जो योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली को समर्पित है। ग्राम पंचायत ने इस अनुसंधान अस्पताल के लिए 17 एकड़ जमीन दी है जिसकी लागत लगभग 63.88 करोड़ है।
  • केन्द्रीय कर्मचारियों की वर्षों लंबित मांग CGHS वैलनेस सेंटर रोहतक में मंजूर करवाया हैं।
  • केन्द्रीय कर्मचारियों की वर्षों लंबित मांग CGHS वैलनेस सेंटर बहादुरगढ़ में मंजूर करवाया हैं।
  • बहादुरगढ़ में नया नशा मुक्ति केंद्र खोला गया हिया ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सक ।
  • रोहतक एवं झज्जर में गरीब व्यक्तियों के इलाज के लिए प्रधानमन्त्री जन ओषधि केंद्र खोले गये हैं।
  • रोहतक लोक सभा क्षेत्र में जिला रोहतक व झज्जर एवं कोसली (रेवाड़ी) में गरीब व्यक्तियों के इलाज के लिए लगभग 9 लाख आयुष्मान व चिरायु कार्ड बनवाकर आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलवाया जा रहा है।

National Cancer Institute (NCI) AIIMS-II Badsa, Jhajjar का विस्तारीकरण एवं सुविधाओं में बडोतरी

  • AIIMS – 2 बाढ़सा (झज्जर) में विस्तारीकरण हेतु करोड़ों रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत ।
  • राष्ट्रीय कैंसर संस्थान स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल अस्पताल परियोजनाओं में से एक है, जिसकी लागत लगभग 2035 करोड़ रुपये है।
  • (NCI) AIIMS-II Badsa, Jhajjar परिसर के भीतर 60 एकड़ और 5 लाख वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में स्थापित है।
  • राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में कैंसर की रोकथाम, देखभाल और अनुसंधान के लिए समर्पित ।
  • 700+ बिस्तर, 350+ आवास इकाइयाँ और डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए 600+ छात्रावास कमरे हैं।
  • मार्च 2019 में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और न्यूक्लियर मेडिसिन की सेवाएं शुरू हुईं।
  • पूरी तरह से पेपरलेस आईसीयू और ओटी सिस्टम।
  • मॉड्यूलर 25 ओटी, 14 पीआई लैब्स के साथ 40 बेडेड प्रशामक देखभाल इकाई और लगभग 500,000 एक वर्ष में मरीज़ ।
  • राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में 6 ब्लॉक शामिल हैं ।
  • 1200 लोगों के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र के साथ 60+ सलाहकार कमरे हैं, 450 क्षमता का सभागार, आवासीय सुविधाओं के साथ गेस्ट हाउस ब्लॉक (क्षेत्र- 7653 वर्ग मीटर) शामिल है। कैफेटेरिया, व्यायामशाला और सेमिनार कक्ष आदि सहित 90 कमरे ।

किसान कल्याण कार्य

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रोहतक लोकसभा के जिला रोहतक व झज्जर एवं कोसली (रेवाड़ी) के सभी पंजीकृत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये की सम्मानित राशि को सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा ।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रोहतक लोकसभा के जिला रोहतक व झज्जर एवं कोसली (रेवाड़ी) के सभी पंजीकृत किसानों को मिलने वाली बीमा राशि को सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा ।
  • किसानो के लिए नई मंडियों का निर्माण करवाया गया, नए किसान समृधि केंद्र खोले गये हैं ।
  • अटल किसान मजदूर केन्टीन – किसानों को मंडियों में 10 रूपये में सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिए अटल किसान मजदूर केन्टीन खोली गई हैं।
  • किसानो के 3 करम व 5 करम खेतों के रास्तों को पक्का करवाने के लिए प्रदेश सरकार लाखों रूपये का अनुदान दे रही हैं ।
  • प्रत्येक गांव में खेतिहर एवं बेरोजगार युवकों को अपनी आजीविका कमाने के लिए CSC सेंटर दिए गये हैं ।
  • रोहतक लोक सभा क्षेत्र में सभी पंजीकृत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन, प्राकर्तिक खेती, सिचाई एवं भागवानी, सोलर पंप सुविधा, बिजली कनेक्शन एवं बिजली बिलों की माफ़ी इत्यादि केंद्र व हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुचाने की प्राथमिकता रही है ।

शिक्षा एवं आवास

  • PGIMS, MDU, SUPWA Universities रोहतक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपयों का अनुदान ।
  • मातनहेल (झज्जर) में केन्द्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग निर्माणा कार्य पूरा ।
  • शहीदों के सम्मान में शहीदों के नाम सरकारी स्कूलों व भवनों व रेलवे स्टेशनों का नामकरण।
  • रोहतक में नई राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत 4 पीएम श्री स्कूलों को शुरू  किया गया और प्रदेश सरकार ने स्कूलों में नई राष्ट्रीय शिक्षा निति लागू करने  कि पहल की।
  • रोहतक लोक सभा क्षेत्र के पुराने कंडम स्कूलों की नई इमारतों, शौचालयों के लिए स्कूल कैप्स को पक्का करवाने, नये प्ले स्कूलों को खोलने के  लिए हरियाणा सरकार द्वारा करोड़ों रूपये का अनुदान प्रदान किया गया हैं ।
  • पुलिस लाइन रोहतक में आवास योजना के तहत करोड़ों रूपये की अनुदान राशि मंजूर ।

खेल

  • रोहतक लोक सभा के प्रतिभावन एवं विभिन्न खेल अकादमियों में पंजीकृत खिलाड़ियों के उत्थान के लिए खेलो इंडिया सेंटर खोले गये हैं, पहलवानों के लिए लाखों रूपये की अनुदान राशी से रेसलिंग मेट, जम्पिंग मेट एवं कबड्डी मेट प्रदान किये व शेड बनवाये गये हैं ।
  • रोहतक लोक सभा में माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा सभी गांवों के स्पोर्ट्स स्टेडियम, खेल नर्सरी एवं व्यायामशालाओं में व खिलाडियों को खेल सामग्रियां दी गई है और खेल कूद निति के तहत सरकारी नौकरिया प्रदान की गई है एवं देश में सर्वाधिक पारितोषिक धन राशी प्रदेश सरकार द्वारा दी जा जा रही हैं ।

अन्य महत्व पूर्ण कार्य

  • रोहतक संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार की सभी कल्याण कारी योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू करके प्रत्येक गरीब पात्र परिवारों को लाभ दिया जा रहा हिं जैसे आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, उज्ज्वला योजना, पी एम शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना, हर घर-नल से स्वच्छ जल, पी एम – किसानो से सम्बधित सभी योजनाओं का सीधा लाभ – लाभार्थियों को मिल रहा है
  • रोहतक, झज्जर में बारिस के दौरान खेतों में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए रोहतक सर्कल के लिए लगभग 400 करोड़ रूपये से अधिक Flood Agenda (फ्लड एजेंडा )  तैयार किया और 158 करोड़ रूपये की मंजूरी भी मिल गई हैं ।
  • इसी प्रकार झज्जर सर्किल में लगभग 120 करोड़ रूपये की मंजूरी मिल गई हैं ।
  • अमृत योजना के तहत रोहतक शहर की सीवेरेज एवं पीने के पानी की व्यवस्था के लिए 3.5 करोड़ की मंजूरी एवं जिले के अन्य सभी कस्बों में पानी, सिवरेज, बिजली सभी सुविधाओं के तहत करोड़ों रूपये खर्च किये गये है ।
  • रोहतक लोकसभा क्षेत्र कि प्रदेश सरकार ने मुख्य अनियमित कॉलोनियों को नियमित किया गया है और उन कॉलोनियों के विकास के लिए करोड़ों रूपये की धन राशि आवंटित की गई है ।
  • रोहतक लोक सभा में शत प्रतिशत करोड़ों रूपये खर्च करके शहरों एवं गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से स्वच्छ जल पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।
  • किसानों, महिलाओं, गरीब परिवारों के लिए कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि, उज्जवला, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत व शहरी एवं ग्रामीण आवासी योजना के तहत लाभ प्रदान किया ।
  • रोहतक संसदीय क्षेत्र में (रोहतक – झज्जर – कोसली (रेवाड़ी)) शहरों एवं गांवों के भिन्न- भिन्न विकास कार्यों हेतु – MP-LAD (सांसद निधि) से लगभग 16 करोड़ 30 लाख रूपये के कार्यों की मंजूरी दी गई है एवं D-PLAN, HGVY, अन्य योजनाओं के तहत भी करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है ।
  • रोहतक लोक सभा क्षेत्र में जगमग योजना के तहत 24 घंटे आम जनता को बिजली की सप्लाई प्रदान की जा रही है।
  • रोहतक लोकसभा में 75 अमृत सरोवरों (तालाबों – जोहड़ों) का निर्माण करवाया जा रहा है।
  • रोहतक में उपभोक्ता न्यायालय काम्प्लेक्स का निर्माण ।
  • बादली (झज्जर) को तहसील और कलानौर को तहसील का दर्जा मिला ।
  • रोहतक लोक सभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में नई सड़कों का निर्माण, सड़कों व नहरों का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण, GH, SDH, CHC, PHC, व्यायामशालाओं, गौशालाओं, पार्कों, चौपालों, सामुदायिक भवनों, कच्चे रास्तों एवं गलियों का निर्माण करवाया जा रहा है।
  • रोहतक में MSME Centre/भवन का निर्माण ।
  • प्रदेश सरकार द्वारा हाल में ही रोहतक लोक सभा क्षेत्र की लगभग 63 विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 510 करोड़ रूपये की राशि प्रदान करके उद्घाटन एवं शिलान्यास किया|
  • कोसली विधान सभा के लिए 51 करोड़
  • जिला झज्जर के लिए 37 करोड़
  • जिला रोहतक के लिए 50 करोड़ की धनराशि आवंटित की

कोसली विधान सभा – विस्तृत

  • 200 करोड़ रूपये से ज्यादा मंजूरी – जल जीवन मिशन के तहत कोसली विधान सभा के प्रत्येक गाँव घर में स्वच्छ पीने के पानी की पाइप लाइनों का कार्य लगभग 100% पूरा होने जा रहा है ।
  • कोसली में 25KM तक के 4 करम वाले रस्ते एवं और 30 से 35 KM तक के कच्चे रास्तों के लिए लगभग 25 करोड़ों 68 लाख रुपये की लागत से कार्य पूरे किए जा रहे है ।
  • लगभग 70 सरकारी स्कूलों/भवनों/ रोड़ों/ रास्तों/ स्वागत द्वारों का शहीदों के नाम नामकरण किया जा रहा है ।
  • लगभग 56.40 लाख रूपये की मंजूरी से मार्केटिंग बोर्ड व पंचायती राज के तहत सडकों के निर्माण कार्य पूरे किये जा रहे है ।
  • कोसली में लगभग 150 करोड़ की लागत से नहरों की पुनर्निर्माण कार्यों एवं पुलिया निर्माण के कार्यों को पूर्णता किया जा रहा है ।
  • कोसली रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए लगभग 20.5 करोड़ की मंजूरी (13+7 करोड़) ROB पुल का निर्माण (रेलवे स्टेशन के बाद)।
  • कोसली में लगभग 12 नए 33 KV सब स्टेशन की मंजूरी जिसमें 5 पब्लिक को समर्पित और 5 पर कार्य जारी है और 2 में कुछ तकनीकी अडचन आई हुई है ।
  • युवाओं के लिए Startup and Standup Programs के लिए जाटूसाना में और नाहड़ में MSME के लिए NOC जोन घोषित ।
  • 5 करोड़ रूपये मंजूर – जाटूसाना में महिला कॉलेज की स्थापना की मांग को पूरा कर लिए गया है और लगभग उसका टेंडर भी दे दिया गया है और वर्क आर्डर भी हो गया है ।
  • 5 करोड़ रूपये मंजूर – गाँव शाहदत्त नगर और धनिया गाँव के सहयोग से कोसली में बाईपास बनाने की मांग भी मुख्य मंत्री से दोराही गई है और उसके लिए जमीन भी दी जा रही है (70% पोर्टल पर जमीन वर्क पूरा) ।
  • NH-71 पर गुरावड़ा गाँव में ट्रोमा सेंटर को दोबारा बनाने की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है ।
  • डहिना में तहसील बिल्डिंग बनाने के लिए धनराशि मंजूर और नाहड़ में भी तहसील बिल्डिंग बनाने की मांग भी प्रोसेस में है ।
  • कोसली में पंचायत खंड कार्यालय बनाने की मांग भी प्रोसेस में है ।
  • नाहड़ कॉलेज में बिल्डिंग की मरम्मत के लिए 2 करोड़ की राशि आवंटित की है ।
  • गुरावड़ा कॉलेज में बिल्डिंग की मरमत के लिए 2 करोड़ की राशि आवंटित की है ।
  • कोसली विधान सभा की अन्य मांगें ।
  • लोक सभा में रखी मांग – अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग ।
  • सेना में युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती के बाद सभी सुविधाएँ देने की मांग ।
  • कोसली में Board Recruitment Officer (BRO) की स्थापना मांग।
  • कोसली विधानसभा में लगभग 27 गांवों में स्व्च्छ पेयजल के लिए 25 लाख के R.O. प्लांट लगाये जा रहे है ।
  • जिला झज्जर बेरी, विधानसभा में लगभग 23 गांवों में स्व्च्छ पेयजल के लिए 25 लाख के R.O. प्लांट लगाये जा रहे है ।
  • संसदीय लोकसभा क्षेत्र रोहतक में दिव्यांग, बुजुर्गों एवं नगर निगम में स्व्च्छता सबंधी परियोजनाओं के लगभग 2.5 करोड़ रूपये CSR फण्ड से पात्र परिवारों व निकाय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया गया है ।
  • कोसली विधान सभा के गांवों के विकास कार्यों हेतु लगभग 150 करोड़ रूपये के एस्टीमेट हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत मंजूरी हेतु प्रस्तावित ।

Kosli Train Stoppage

निम्नलिखित रेल गाड़ियों का ठहराव कोसली एवं चरखी दादरी पर सुनिश्चित करने हेतु मांग

  • 19611/12 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस कोसली, चरखी दादरी
  • 19613/14 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस कोसली, चरखी दादरी
  • 19415/16 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद एक्सप्रेस कोसली, चरखी दादरी
  • 14825/26 जयपुर-हिसार एक्सप्रेस कोसली
  • 14085/86 हरियाणा एक्सप्रेस जाटूसाना (कोसली)
  • 12983/84 चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ एक्सप्रेस कोसली, चरखी दादरी
  • 14623/24 फिरोजपुर-छिंदवाड़ापातालकोट एक्सप्रेस जुलाना
  • डेरका बालाजी एक्सप्रेस का जाटूसाना में ठहराव
  • Required Foot Over Bridge (FOB) at Jatusana
  • Train Stoppage of Haryana express 14085/86 after 25 Years Tilak bridge to Sirsa.
  • Train Stoppage of Khatushyam Express Bhiwani to Dahar Ka Balaji (Jaipur)
  • Train Stoppage of Meerut Ganga Nagar Express from Meerut to Ganganagar
  • Train Stoppage of Jaipur Hisar Express-14716 (Old No. 14826) at Kosli Station
  • Modernization of Kosli Railway Station under Amrit Bharat Yojana Estimated Cost-13.8 Cr.
  • Dahina – Jainabad Railway Station Over Bridge (Rs – 47.78 Cr. Sanction)

माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व प्रदेश मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा संसदीय क्षेत्र रोहतक के तीनों जिलों – जिला रोहतक, जिला झज्जर एवं कोसली (जिला रेवाड़ी) में भारत सरकार  एवं राज्य सरकार की सभी गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लागु किया गया है और लाखों लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिला है ।

इन सभी मुख्य योजनाओं का विस्तृत रूप से आम जनता को लाभ मिला है : –

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना, उजाला स्कीम, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, MUDRA- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना,  किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना, प्रधान मंत्री सड़क योजना, हर घर नल से जल योजना, चिरायु योजना हरियाणा, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन योजना, विकलांगता पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना एवं अन्य सभी योजनाओं के लाभार्थिओं सीधा लाभ मिला रहा है।

  • महत्व पूर्ण कार्य जो पूरे हुए है:
  • केन्द्रीय कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए CGHS Dispensary रोहतक में खुलवाना (मंजूरी मिली)
  • केन्द्रीय कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए CGHS Dispensary बहादुरगढ़ में खुलवाना (मंजूरी मिली)
  • रोहतक रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनवाना (काम चालू) 29 करोड़ धनराशि प्राप्त
  • बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो रेल की मंजूरी
  • रोहतक में लगभग 10 किलोमीटर लम्बे रेलवे एलिवेटीड फ्लाई ओवर की मांग को पूरा किया
  • कोसली रेलवे स्टेशन को आधुनिक रेलवे स्टेशन के लिए लगभग 14 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान करके काम शुरू करवाना
  • बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन को आधुनिक रेलवे स्टेशन के लिए 25 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान करके काम शुरू करवाना
  • रोहतक, बहादुरगढ़, कोसली में 13 ट्रेनों का ठहराव और 20 नई ट्रेन चलवाना
  • रोहतक लोक सभा में गरीबों को सस्ती दवाइयां दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री जन-ओषधि केंद्र खुलवाना
  • पलवल से सोनीपत ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की मंजूरी एवं कार्य शुरू मंजूरी वाया झज्जर एवं बहादुरगढ़ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जनहित में कार्य
  • प्रदेश में प्रथम युवाओं को नशा मुक्ति के लिए बहादुरगढ़ में नशा मुक्ति केंद्र खुलवाया
  • माननीय प्रधानमंत्री जी ने अभी हाल में ही रोहतक लोक सभा क्षेत्र की रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के लिए लगभग 270 करोड़ रूपये के कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
  • माननीय मुख्यमंत्री जी ने अभी हाल में ही रोहतक लोक सभा क्षेत्र की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए लगभग 509 करोड़ रूपये के कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
  • महत्व पूर्ण कार्य जो Pipeline में है:
  • मातनहेल एवं महम में सैनिक स्कूल खुलवाने की मांग
  • बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो का विस्तारीकरण
  • नजफगढ़ से (डांसा बॉर्डर बसस्टैंड) से बदली तक का मेट्रो का विस्तारीकरण
  • एतिहासिक एवं धार्मिक नगरी बेरी को रेलवे लाइन से जोड़ना
  • अहीर रेजिमेंट के गठन की लोक सभा में एवं रक्षा मंत्री जी से जोरदार मांग
  • RRTS-दिल्ली-बहादुरगढ़-सांपला-रोहतक में Rapid Rail को 2nd Phase में बनवाने के लिए
  • फारुखनगर से लोहारू South Haryana Economic Rail Corridor का सर्वे under process
  • दिल्ली IGI-Airport-T-I से चरखी दादरी वाया द्वारका, AIIMS II बाढ़सा, झज्जर होते हुए
  • Delhi – Bahadurgarh – Rohtak RRTS को 2nd Phase में ही करवाने के लिए सर्वे की मंजूरी दिलवाने की मांग
  • सैनिकों एवं भूत पूर्व सैनिकों के लिए लाखन माजरा एवं कलानौर में CSD कैंटिन खुलवाने की मांग

MP आदर्श ग्राम योजना –

  • नया बांस – रोहतक रूपये – लगभग – 59 करोड़ का VDP तैयार है
  • सांगाहेड़ा – रोहतक रूपये लगभग – 3 करोड़ का VDP तैयार है
  • मुण्डाहेड़ा – झज्जर 51 कार्य का VDP तैयार है
  • सिवाना – झज्जर 50 कार्य का VDP तैयार है
  • जाडोदा – कोसली विधान सभा 14 कार्यों का VDP तैयार है

Note: – MP आदर्श ग्राम योजना के तहत

  • लगभग 100% पीने के पानी की पाइप लाइन से स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाना
  • किसानों को 100% PM किसान निधि प्रदान करना
  • जगमग योजना के तहत लोगों को 24 घंटे बिजली प्रदान करना
  • बाढ़ ग्रस्त गांवों में Flood Action Plan के तहत करोड़ों रूपये के प्रोजेक्ट्स तैयार हो चुके है प्रदेश सरकार को प्रेषित
  • सभी 5 गांवों का VDP (Village Development Plant) तैयार करवाकर प्रसाशन को प्रेषित
  • प्राथमिकता – शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, पीने का स्वच्छ पानी व विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है