जिला पानीपत में सांसद अरविन्द शर्मा द्वारा किये गये कार्यों की सूची

जिला पानीपत, ‘करनाल लोकसभा क्षेत्र’ की आम जनता के लिए जिले का सर्वांगिण विकास के लिए सांसद निधी कोष से, जिला विकास कोष से, हरियाणा ग्रामीण विकास कोष से एंव अन्य सभी विभागों की विशेष विकास योजनाओं के कोषों द्वारा करोड़ों रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई जिसमें प्रमुख रुप से समाज के प्रत्येक वर्ग, समुदाय एंव जाति विशेष के लिए चौपालों, समुदायिक भवनों, धर्मशालाओं, यात्री निवासों, वृद्ध आश्रमों का निर्माण विशेष कर हरिजन-बाल्मिकी, ओढ़, साहंसी, बंजारों, डुमों, प्रजापतों, अल्पसंख्यकों, मुस्लिम समुदाय के विकास एंव निर्माण कार्यों के लिए विशेष अनुदान प्रदान किया। जोहड़ों, तालाबों, श्मशान घाटों, कब्रिस्तानों की चारदिवारी एंव शेडों का निर्माण करना। कच्ची गलियों को पक्का करवाना, नई सड़कों का निर्माण करवाने ईत्यादी सभी विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि प्रदान की।

  • पानीपत रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित करवाया जिसमें सभी मुलभूत आवश्यकताएं नागरिकों को प्रदान की करवाई।
  • पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के साथ साथ जन शताब्दी का ठहराव जनहित में करवाया।
  • पानीपत रिफाईनरी के उत्पादन क्षमता में दोगुणा विस्तार करवाने में अहम् भूमिका निभाई।
  • पानीपत रिफाईनरी में जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण हुआ था, उनको उचित मुआवजा दिलवाया तथा गरीबों के रहने के लिए रिहाईशी प्लॉट दिलवाए।
  • पानीपत रिफाईनरी में गरीब युवा बेरोजगारों को प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रुप से नौकरी तथा व्यवसाय दिलवाया।
  • हजारों बेरोजगार युवकों को निजी कंपनियों में नौकरी दिलवाई।
  • पानीपत में एनएफएल के अंदर स्थित केंद्रीय विधालय को रांची, झारखंड में स्थानांतरित होने से रोका तथा पानीपत एनएफएल में ही दोबारा से चालु करवाया एंव केंद्रीय विधालय एंव एनएफएल का अनुदान संबंधी विवाद का भी निपटारा करवाया।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को दोबारा से हरियाणा में शुरु करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जो कि अब चालु हो चुकी है।
  • जिला पानीपत में किसानों के लिए किसान भवन के निर्माण के लिए अनुदान प्रदान किये।
  • बापोली एंव अन्य स्थानों की अनाज मंडियों में कमीशन एजेंट को एफसीआई की खरीद करवाने में अहम् भूमिका अदा की।
  • जिला पानीपत में बुढापा, विधवा एंव विक्लांग व्यक्तियों की पेंशन का दोबारा से सर्वे करवाया औऱ सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन उपलब्ध करवाई।
  • पानीपत में ब्रहकुमारी प्रजापति विश्वविधालयों के विकास के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।
  • गरीब कन्याओं के सामुहिक विवाह में आर्थिक मदद प्रदान की ।
  • पानीपत में व्यापारियों के लिए कई एक्सप्रेस गाड़ियों में गुड्स कोच लगवाने में योगदान दिया।
  • समालखा से बापोली मैन रोड के निर्माण को पुरा करवाया।
  • जिला पानीपत में जुलाहों के सशक्तिकरण के लिए उनको आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की तरफ से बिमा करवाया
  • जिला पानीपत के ग्रामीण एव शहरी क्षेत्र में सभी मुख्य माईनर्स पर पुलियों का निर्माण करवाया।
  • पानीपत शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के हितों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगवाए।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत् एंव राज्य सरकार की सहयोग से जिला पानीपत में महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण करवाया।
  • प्रधानमंत्री राहत कोष से जिला पानीपत के हजारों गरीब मरीजों के ईलाज के लिए आर्थिक अनुदान दिलवाया।
  • सभी गरीब वर्ग के लोगों के लिए बिपीएल राशन कार्ड दिलवाए एंव उनको 100-100 गज के प्लाट आवंटित करवाए। इसके साथ ही इंदिरा आवास योजना के तहत् हजारों गरीब परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया करवाई।
  • पानीपत शहर में एंव ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ो रुपये की अनुदान राशि देकर पीने के पानी की समस्या को दुर करने के लिए सबमर्सिबल एंव हैंडपंप लगवाए तथा पब्लिक हेल्थ विभाग से भी करोड़ों रुपये के ट्युबवेल एंव पानी की टंकियों का निर्माण करवाया।
  • जिला पानीपत में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी एंव गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां एंव स्वरोजगार मुहैया करवाया तथा शिक्षा ऋण भी उपलब्ध करवाया।
  • जिला पानीपत में समय समय पर किसानों को उनकी फसलों का बिमा करवाना, गेहूं एंव गन्ने का समर्थन मुल्य बढ़वाना, गोदामों का निर्माण करवाना एक महत्वपूर्ण एंव सराहनीय कदम रहा है।
  • जिला पानीपत में खेल कोटे के तहत् खिलाड़ियों को नौकरियां प्रदान करवाने में अहम् भूमिका निभाई। साथ ही साथ पहलवानों के लिए अनेक ईनामी दंगल का आयोजन करवाए।
  • नेस्ले इंडिया लि. के उत्पादन क्षमता को बढ़वाने में महती भूमिका आदा की।
  • पानीपत में वकिलों के चेंबर्स बनवाने के लिए पानीपत बार एसोसिएशन को लाखों रुपये का अनुदान दिया।
  • जिला पानीपत में मुख्य गउशालाओं के लिए आर्थिक अनुदान दिया जिसमें शेड बनाना एंव बिल्डिंग का निर्माण इत्यादी है।
  • पानीपत की प्रमुख पंजिकृत सामाजिक संस्थाओं को मुफ्त में राज्य सरकार द्वारा हूडा की तरफ से जमीनें उपलब्ध करवाई।
  • जिला पानीपत के सभी सरकारी पात्र स्कूलों को आठवी से दसवी, दसवी से बारहवी तक अपग्रेड करवाए।
  • पानीपत जिले के शहरी एंव ग्रामीण इलाकों में सभी सर्वजातिय सामुदायिक भवनों के निर्माण में करोड़ों रुपये का अनुदान प्रदान किया।
  • पानीपत शहर एंव पानीपत के सभी ब्लॉक की अनाज मंडियों में किसानों के हितों के लिए व्यक्तिगत रुप से पहुंच कर खाद्नों की सरकारी खरीद करवाई।
  • पानीपत शहर में राज्य सरकार के सहयोग से मिनी सेक्रेटेरियट (लघु सचिवालय) की स्थापना करवाई।
  • पानीपत शहर के अंदर महिलाओं के लिए वोकेशनल कॉलेज की स्थापना करवाई, और उनके सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त किया। इसमें महिलाओं को सभी प्रकार की व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करवाई जाती है।

पानीपत शहर में घंटों तक ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए लगभग 400 करोड़ की लागत से निर्मित 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनवाया जिसका पत्थर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने रखा, बाद में इसका उदघाटन् केंद्रीय मंत्री, सड़क एंव परिवहन एंव राजमार्ग, माननीय श्री टी आऱ बालु के करकमलों द्वारा हुआ।