करनाल क्षेत्र में सांसद अरविन्द शर्मा द्वारा किये गये कार्यों की सूची
- जिला करनाल लोकसभा क्षेत्र की आम जनता के लिए जिले का सर्वांगिण विकास के लिए सांसद निधी कोष से, जिला विकास कोष से, हरियाणा ग्रामिण विकास कोष से एंव अन्य सभी विभागों की विशेष विकास योजनाओं के कोषों द्वारा करोड़ों रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई जिसमें प्रमुख रुप से समाज के प्रत्येक वर्ग, समुदाय एंव जाति विशेष के लिए चौपालों, समुदायिक भवनों, धर्मशालाओं, यात्री निवासों, वृद्ध आश्रमों का निर्माण विशेष कर हरिजन-बाल्मिकी, ओढ़, साहंसी, बंजारों, डुमों, प्रजापतों, अल्पसंख्यकों, मुस्लिम समुदाय के विकास एंव निर्माण कार्यों के लिए विशेष अनुदान प्रदान किया। जोहड़ों, तालाबों, श्मशान घाटों, कब्रिस्तानों की चारदिवारी एंव शेडों का निर्माण करना। कच्ची गलियों को पक्का करवाना, नई सड़कों का निर्माण करवाने ईत्यादी सभी विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि प्रदान की।
- करनाल रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित करवाया जिसमें सभी मुलभूत आवश्यकताएं नागरिकों को प्रदान की करवाई।
- करनाल रेलवे स्टेशन पर हिमालयन क्वीन, शान-ए-पंजाब एंव फरक्का एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव जनहित में करवाया।
- करनाल रेलवे स्टेशन पर रामनगर की तरफ से रेलवे फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की मंजुरी प्रदान करवाना, सिनियर सिटिजंस के लिए अलग से एक रेलवे आरक्षण काउंटर की व्यवस्था करवाई।
- करनाल में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए वहां की शहरी एंव ग्रामीण जनता के लिए काछवा ओवरब्रिज का निर्माण करा के आम जनता के सुपूर्द करना।
- करनाल जिले के अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों को उपर उठाने के लिए विशेष भुमिका निभाई एंव कार्य को पुरा करवाया।
- करनाल शहर से आम जनहित में करनाल टोल प्लाजा को करनाल जिले की सीमा से बाहर समानाबाहु में स्थानांतरित करवाया।
- एनडीआरआई एंव एनजीबीएआर की विस्तार क्षमता को बढ़वाया
- करनाल शहर में एंव जिला करनाल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पीएचसी, सीएचसी एंव सब हेल्थ सेंटेरों का निर्माण करवाया।
- करनाल शहर में एंव जिला करनाल क्षेत्र में सब पावर स्टेशनों का निर्माण करवाया। करनाल शहर में एंव जिला करनाल क्षेत्र में सैंकड़ों आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना करवायी।
- सुगर मिल के विस्तार क्षमता को बढ़वाया तथा इसमें एक सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए आर्थिक अनुदान दिया।
- करनाल के अंदर सैनिक स्कूल में लगभग 25 लाख रुपये का सोलर हिटर सिस्टम लगवाया।
- करनाल में केंद्रीय सरकार के सीपीडबल्युडी विभाग को स्थानांतरित होने से रुकवाया जो कि चंडीगढ़ में स्थानांतरित होने जा रहा था।
- करनाल में केंद्र सरकार के फिशरी विभाग के दफ्तर को स्थानांतरित होने से रुकवाया जो कि कलकत्ता में स्थानांतरित होने जा रहा था।
- करनाल के हवाई पट्टी को घरेलु हवाई अड्डे की मंजुरी दिलाने के लिए अहम् भुमिका निभाई।
- कल्पना चावला की शहादत में करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल की स्थापना करवाकर के उसका निर्माण कार्य़ शुरु करवाया।
- करनाल शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के हितों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगवाए।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत् एंव राज्य सरकार की सहयोग से जिला करनाल में महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण करवाया।
- प्रधानमंत्री राहत कोष से जिला करनाल के हजारों गरीब मरीजों के ईलाज के लिए आर्थिक अनुदान दिलवाया।
- सभी गरीब वर्ग के लोगों के लिए बिपीएल राशन कार्ड दिलवाए एंव उनको 100-100 गज के प्लाट आवंटित करवाए। इसके साथ ही इंदिरा आवास योजना के तहत् हजारों गरीब परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया करवाई।
- करनाल शहर में एंव ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ो रुपये की अनुदान राशि देकर पीने के पानी की समस्या को दुर करने के लिए सबमर्सिबल एंव हैंडपंप लगवाए तथा पब्लिक हेल्थ विभाग से भी करोड़ों रुपये के ट्युबवेल एंव पानी की टंकियों का निर्माण करवाया।
- जिला करनाल में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी एंव गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां एंव स्वरोजगार मुहैया करवाया तथा शिक्षा ऋण भी उपलब्ध करवाया।
- करनाल शहर में कृषि मंत्री श्री शरद पवार के दौरे के अंतर्गत समय समय पर किसानों को उनकी फसलों का बिमा करवाना, गेहूं एंव गन्ने का समर्थन मुल्य बढ़वाना, गोदामों का निर्माण करवाना एक महत्वपूर्ण एंव सराहनीय कदम रहा है।
- जिला करनाल में खिलाड़ियों एंव युवाओं के लिए खेल स्टेडियम का निर्माण करवाना, तथा खेल कोटे के तहत् उनको नौकरियां प्रदान करवाने में अहम् भूमिका निभाई। पहलवानों के लिए अनेक ईनामी दंगल का आयोजन करवाए।
- करनाल में कन्या गुरुकुल मोर माजरा एंव पाढा में कमरों एंव पुस्तकालय के निर्माण में आर्थिक योगदान दिया एंव भारतीय खेल प्राधिकरण को खेल अकादमी खोलने की सिफारिश करना।
- करनाल में वकिलों के चेंबर्स बनवाने के लिए करनाल बार एसोसिएशन को लाखों रुपये का अनुदान दिया।
- जिला करनाल में मुख्य गउशालाओं के लिए आर्थिक अनुदान दिया जिसमें शेड बनाना एंव बिल्डिंग का निर्माण इत्यादी है।
- करनाल की प्रमुख पंजिकृत सामाजिक संस्थाओं को मुफ्त में राज्य सरकार द्वारा हूडा की तरफ से जमीनें उपलब्ध करवाई।
- जिला करनाल के ग्रामीण एव शहरी क्षेत्र में सभी मुख्य माईनर्स पर पुलियों का निर्माण करवाया।
- जिला करनाल के सभी सरकारी पात्र स्कूलों को आठवी से दसवी, दसवी से बारहवी तक अपग्रेड करवाए।
- गरीब कन्याओं के सामुहिक विवाह में आर्थिक मदद प्रदान की ।
- करनाल जिले के शहरी एंव ग्रामीण इलाकों में सभी सर्वजातिय सामुदायिक भवनों के निर्माण में करोड़ों रुपये का अनुदान प्रदान किया।
- करनाल शहर एंव करनाल के सभी ब्लॉक की अनाज मंडियों में किसानों के हितों के लिए व्यक्तिगत रुप से पहुंच कर खाद्नों की सरकारी खरीद करवाई।
- करनाल में ब्रहकुमारी प्रजापति विश्वविधालयों के विकास के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।
- जिला करनाल में बुढापा, विधवा एंव विक्लांग व्यक्तियों की पेंशन का दोबारा से सर्वे करवाया औऱ सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन उपलब्ध करवाई।
- जिला करनाल शहर में गंदगी दुर करने के लिए कचरा निस्तारण केंद्र (गारबेज ट्रीटमेंट प्लान्ट) को स्थापित करवाया ।